होशियारपुर 9 जनवरी- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने श्री राम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलशों को गांव गांव भेजकर राम भक्तों को भगवान श्री राम का अयोध्या निमंत्रण दिया।
इस मौके खन्ना ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के पश्चात प्रभु श्री राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हैं जिन्होंने अक्षत कलशों के रू प में अपने भक्तों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है। खन्ना ने कहा कि अयोध्या से अक्षत कलशों में आए चावल हर गांव के हर मंदिर में भेजे जा रहे हैं जहां से इन चावलों के 5-5 दाने भक्तों को अपने घरों में स्थापित मंदिरों में स्थापित करने के लिए दिए जाएंगे ताकि प्रभु श्री राम की कृपा उनके परिवारों पर सदैव बनी रहे। खन्ना ने अक्षत कलशों को गांव रोड़ माजरा, बोड़ा, पदराणा, सैला, सतनौर, बीरमपुर, सलेमपुर, कोटफतूही के साथ साथ बीत के 33 गांवों को भेजे। इस मौके खन्ना ने राम भक्तों से अपील की कि वे प्रभु श्री राम के निमंत्रण पर अपनी व्यस्तता से समय निकालकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने अयोध्या अवश्य जाएं और उनकी कृपा के पात्र बनें। इस मौके पुनीत कुमार, नितिन शर्मा, सतवीर सिंह, पं. रमाकांत, मोहन सिंह, भान उदयचंद्र राणा, अशोक पराशर, डा. जोनी, मनप्रीत सिंह, राणा बलबीर सिंह, वनीत कुमार अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।