अयोध्या राम मंदिर से आए अक्षतों को खन्ना ने जनसाधारण को किया वितरित
होशियारपुर 18 जनवरी (न्यूज़ हंट)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने अयोध्या श्री राम मंदिर से आए अक्षतों को जनसाधारण में वितरित किया। इस मौके पर खन्ना ने कहा कि अक्षतों के रू प में प्रभु श्री राम की कृपा सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के पट भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्री राम साक्षात विराजमान हैं। अक्षतों के रू प में यह भगवान श्री राम का अपने भक्तों को एक प्रकार का आशीर्वाद और अयोध्या निमंत्रण ही है। इस मौके खन्ना ने स्थानीय फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों को अक्षत व अयोध्या राम मंदिर का चित्र भेंट किया कर इन अक्षतों को अपने घर के मंदिर स्थान में स्थापित करने को कहा। खन्ना ने राम भक्तों से अपील की कि वे अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए अवश्य जाएं। इस मौके उमेश जैन, एस.पी. दीवान, आनंद अग्रवाल एवं. नरेश कुमार भी उपस्थित थे।