34.3 C
Jalandhar
Friday, March 29, 2024

अर्शदीप सिंह ने इस गेंदबाज का वीडियो देख वर्ल्ड कप के लिए की तैयारी, खुद किया खुलासा

न्यूज हंट. नई दिल्ली : भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक शानदार खेल दिखाया है। टीम ने चार में से 3 मैच जीते हैं और सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। भारत के लिए जीत में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। पूर्व गेंदबाज इरफान पठान को अपनी तैयारी और विश्व कप की योजना के बार में खास जानकारी दी।
स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान इरफान ने जब पूछा कि उन्होंने एशिया कप और टी20 विश्व कप के बीच में मिले वक्त में क्या किया तो जवाब में अर्शदीप बोले, “सबसे ज्यादा काम मैंने यूट्यूब पर आपके (इरफान पठान) वीडियो देख कर किया है और इससे काफी ज्यादा मदद मिली है मुझे। आगे भी मैं आपके वीडियो को देख सीखने की कोशिश जारी रखूंगा।”
“मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम चीज थी निरंतरता, क्योंकि देखिए हम जिस स्तर पर अब खेल रहे हैं वहां तो आपको पता ही है, एक भी गेंद ढीली नहीं डाल सकते हैं। यहां पर जिस स्तर के बल्लेबाज से सामना होता है वो एक भी आसान मौका छोड़ते नहीं। मेरी कोशिश यही रहती है कि जो ओवर में 6 गेंद डालूं उसमें पहले तो 6 की 6 ही अच्छी हो या नहीं तो कम से कम 5 गेंद तो अच्छी जानी ही चाहिए।”
अर्शदीप सिंह नई गेंद के साथ या पुरानी गेंद के साथ के सवाल पर जवाब शानदार था। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पूरा पैकेज ही अच्छा रहेगा, दोनों ही गेंद से अच्छी तरह से डालता रहूं और जब कभी भी टीम को विकेट लेने की जरूरत पड़े तो उसे निकालकर दूं और जहां पर रन रोकने की जरूरत हो तो मैं वहां रन रोक दूं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles