22.6 C
Jalandhar
Friday, March 21, 2025

आस्ट्रेलिया घूमने गये सोंधी परिवार की बहू रीमा सोंधी समेत चार की समुन्द्र तट पर पानी में डूबनें से मौत

फगवाड़ा 25 जनवरी (शिव कौड़ा) फगवाड़ा के पुर्व पाषर्द विजय सोंधी के छोटे भाई ओमप्रकाश सोंधी की पुत्रवधू रीमा सोंधी (धर्मपत्नी संजीव सोंधी) व तीन अन्य की आस्ट्रेलिया के मैलवर्न फिलिप द्वीप भींच पर घूमने गए समुद्र की तेज लहरों का शिकार होने से 4 की मौत हो गई जिसमें 3 महिला व एक पुरुष शामिल हैं परिवारिक मेंबरों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आस्ट्रेलिया में ही करना है इस दुःख की धडी में सोंधी परिवार के साथ संवेदना प्रकट करने केलिए सभी वर्गों के लोग आयें जिनमें विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश,पूर्व संसद संतोष चौधरी,पंजाब भाजपा नेता विजय सांपला पूर्व प्रमुख अनुसूचित जाति आयोग आदि सभी पार्टियों के सदस्य व शहरी सारा दिन आते रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles