फगवाड़ा 16 अगस्त (शिव कौड़ा) महिलाओं की अग्रणी समाज सेवी संस्था इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा (डिस्ट्रिक्ट 307) की ओर से देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस सरकारी प्राइमरी स्कूल मनसा देवी नगर में मनाया गया। क्लब अध्यक्षा सुमिता पराशर की अध्यक्षता में आयोजित समागम के दौरान भारतीय तिरंगा फहराया गया और बच्चों को उपहार स्वरूप मिठाई और फल वितरित किये क्लब गये। क्लब की सदस्याओं ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। इससे पहले स्कूल स्टाफ ने स्कूल इंचार्ज मनिन्द्र कौर के नेतृत्व में क्लब अध्यक्षा सुमिता पराशर और उनकी टीम का पधारने पर स्वागत किया। इस दौरान स्कूल को तिरंगी झंडीयों के साथ बखूबी सजाया गया था। बच्चों ने भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज की प्रतीक तिरंगी झंडिया लहरा कर आजादी दिवस की खुशी प्रकट की। सुमिता पराशर ने खास तौर से महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर और कारावास कड़ी यातनाएं सहन करके हमें विदेशी शासकों की गुलामी की बेडिय़ों से आजाद करवाया था। इस अवसर पर क्लब सचिव भारती राव, उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष सोनम सहदेव, चंद्ररेखा संधीर, सुमन सेठ, अनीता मल्होत्रा, स्कूल स्टाफ जसविंद्र बंगड़, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।