होशियारपुर 20 जुलाई- भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने बलकार सिंह जिसकी मृत्यु साऊदी अरब में हो गई थी, का पार्थिव शरीर साऊदी अरब से भारत लाने के लिए पीडि़त परिवार की मदद की।
गौरतलब हौ कि गत दिनों बलकार सिंह के परिजनों ने खन्ना से भेंट कर उन्हें बलकार सिंह की साऊदी अरब में मृत्यु हो जाने तथा उसका पार्थिव शरीर भारत लाने में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में बताया था। परिवार के अग्रह पर खन्ना ने इस मामले को केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर के ध्यान में लाकर मृतक के परिजनों की मदद के लिए प्रयास किए। श्री खन्ना के प्रयासों से बलकार सिंह का पार्थिव शरीर भारत पहुंचा जिससे बलकार सिंह के परिजन उसके अंतिम दर्शन कर पाए तथा उसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव मानगढ़, तहसील दसूहा में हो सका। बलकार सिंह की पत्नी बलविंदर कौर तथा अन्य परिजनों ने केन्द्र सरकार व खन्ना का मदद के लिए आभार जताया है।