23.3 C
Jalandhar
Sunday, October 1, 2023

चुनाव से पहले गुजरात सरकार का तोहफा, CNG-PNG की कीमतों में 7 रुपये तक की राहत

नई दिल्ली. अहमदाबाद : गुजरात सरकार (Gujrat Government) ने प्रदेश के लोगों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) पर वैट में 10 प्रतिशत की कटौती की है। गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने सोमवार को ये ऐलान किया। सरकार के इस ऐलान के बाद अब गुजरात में सीएनजी और पीएनजी के दाम घट जाएंगे। राज्य सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है। वर्तमान में अहमदाबाद में सीएनजी की कीमत 83.9 रुपये है, जबकि गांधीनगर में यह 82.16 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। औसत सीएनजी कीमतों में कमी के बाद उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलोग्राम का लाभ मिल सकता है, जबकि पीएनजी का उपयोग करने वालों को 5 से 6 रुपये प्रति किलोग्राम की बचत हो सकती है।
बता दें कि जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। अनुमान है कि दिवाली के बाद चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सीएनजी और पीएनजी में राहत देकर सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा एलपीजी में राहत से सरकार पर भी कुल 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा। वहीं सरकार के इस एलान से 35 लाख एलपीजी धारकों को फायदा होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles