डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को पैट्रोल पंपों व गैस स्टेशनों के बाहर लाइन न लगाने की अपील की
होशियारपुर, 02 जनवरी (न्यूज़ हंट)- डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म होने के साथ ही जिले के सभी 240 पैट्रोल पंपों में तेल की सप्लाई बहाल होने जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पैट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी इस संबंधी बात हुई है और उन्होंने भी हड़ताल खत्म होने की पुष्टि की है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले के पैट्रोल पंपों के व प्राईवेट टैंकर जालंधर में पैट्रोल व डीजल भरने के लिए जाने के साथ ही मंगलवार रात तक सभी पैट्रोल पंपों में पैट्रोल व डीजल उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं न क्योंकि हड़ताल खत्म हो गई है और जिले में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पैट्रोल पंपों व गैस स्टेशनों के बाहर लाइन न लगाएं क्योंकि इस तरह लाइन लगाने से ट्रैफिक जाम होता है और लोगों को जहां आने-जाने की समस्या आती है वहीं बेवजह घबराहट भी पैदा होती है।
कोमल मित्तल ने कहा कि मंगलवार रात से पैट्रोल पंपों पर निर्विघ्न पैट्रोल व डीजल की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि जिला वासी संयम से काम लें और बेफ्रिक रहें क्योंकि जिला प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए वचनबद्ध और तैयार है। उन्होंने पैट्रोल पंप व गैस स्टेशनों के मालिकों को भी अपील की कि वे किसी तरह की स्टाकिंग न करें और सुचारु रुप से सप्लाई जारी रखें।