मुंबई. टीवी अभिनेत्री Vaishali Thakkar के सुसाइड मामले में इंदौर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। वैशाली के आत्महत्या करने के बाद से वह फरार चल रहा था। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट पर राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
बताते चलें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने हाल ही में अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके घर में जब सुसाइड नोट मिला, तब उनकी आत्महत्या का राज खुला। सुसाइड नोट में वैशाली ने लिखा था, उनका शादीशुदा पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें बहुत परेशान कर रहा था। इसकी वजह से वैशाली काफी उलझी हुई थीं। इस मामले में उनकी माता-पिता और भाई ने कई बातें बताई हैं। इस बीच उनके को-स्टार निशांत सिंह मलखानी ने इस मामले में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। निशांत, वैशाली ठक्कर के साथ टीवी सीरियल ‘रक्षा बंधन’ में काम कर चुके हैं। दोनों ने शो में पति-पत्नी का किरदार निभाया था।