मोगा, 25 नवंबर (न्यूज़ हंट)- पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग के मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुडियां के दिशा-निर्देशों के तहत, श्री कुलदीप सिंह जस्सोवाल, निदेशक, डेयरी विकास विभाग, पंजाब द्वारा युवाओं के कुशल नेतृत्व में स्वरोजगार, विविधीकरण के लिए कृषि और डेयरी विकास में किसानों को समय का भागीदार बनाने के लिए विभाग ने गांव तख्तूपुरा ब्लॉक निहाल सिंह वाला में एक विशेष पहल के तहत दूध उत्पादक जागरूकता शिविर का आयोजन किया है।
इस संबंध में जानकारी दे रहे हैं. सुरिंदर सिंह डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास मोगा ने सफल डेयरी फार्मिंग के मूल मंत्र और डेयरी व्यवसाय के महत्व के बारे में जानकारी दी। दुग्ध उत्पादक जागरूकता शिविर के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने अपनी बहुमूल्य जानकारी दी जिसमें एस. बीर प्रताप सिंह गिल पूर्व उप निदेशक डेयरी विकास ने स्वच्छ दूध और रेट के महत्व के बारे में बताया। सीओ इंस्पेक्टर जगपाल सिंह बराड़ ने सहकारी संस्थाओं एवं दूध विपणन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभागीय टीम जिसमें कु. देव सिमरन कौर, डेयरी विकास निरीक्षक ने दूध एवं दूध उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा श्री नवदीप सिंह, डेयरी विकास निरीक्षक ने राष्ट्रीय के तहत 50 प्रतिशत सामान्य एवं 70 प्रतिशत अनुसूचित सब्सिडी पर चल रही पशु, पशुपालन मिशन बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।