22.5 C
Jalandhar
Friday, March 29, 2024

दस साल का बच्चा बैंक में घुसकर 35 लाख कैश लेकर भागा, पटियाला में हड़कंप

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना कोतवाली के अंतर्गत आते शेरावाला गेट स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) की मुख्य शाखा से बुधवार काे एक बच्चा 35 लाख की नगदी लेकर फरार हो गया। यह घटना एसबीआई की मुख्य शाखा में हुई। यहां प्रतिबंधित क्षेत्र में बैंक का कैश पड़ा है। वहां कोई प्रवेश नहीं कर सकता था लेकिन एक बच्चा नोटों से भरा बैग लेकर यहां से फरार हो गया। बैंक के कर्मचारियों के मुताबिक यह कैश एटीएम में जमा करने के लिए रखा गया था। इसमें 35 लाख की नगदी थी।
इस घटना के बाद बैंक के कर्मचारी हड़कंप मच गया। सीआइए टीम के प्रभारी शमिंदर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। जिसके साथ एक व्यक्ति के होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चे की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस आने जाने वालाें से पूछताछ कर रही है।
गाैरतलब है कि शहर ही नहीं अब ताे देहात में भी चाेरी और लूट की वारदातें बढ़ने लगी है। पिछले महीने ही नाभा ब्लाक के गांव गुरदित्तपुरा में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को काटकर बदमाश 14.76 लाख रुपये लूट ले गए थे। बैंक के मैनेजर की शिकायत पर थाना सदर नाभा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। खास बात यह रही कि लुटेरों ने इस वारदात को महज आधे घंटे में अंजाम दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles