न्यूज हंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मशहूर गीतकार जानी (Jaani) को गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस गैंग ने उन्हें यह धमकी दी है। गैंगस्टरों की धमकी मिलने के बाद पंजाबी गायक व गीतकार जानी जौहन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने एक लेटर लिखकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है। उन्होंने यह चिट्ठी मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी और एडीजीपी (सिक्योरिटी) को भी भेजी है। 33 साल के पंजाबी गानों के लेखक जानी मोहाली के सेक्टर-70 स्थित होमलैंड हाइट्स सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले जानी का मोहाली में कार एक्सीडेंट भी हुआ था। जानी की फार्च्यूनर गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई थी। गनीमत रही थी कि इस दुर्घटना में जानी को ज्यादा चोट नहीं आई थी। जिस समय हादसा हुआ उस समय गाड़ी में जानी के अलावा उनके दो दोस्त भी सवार थे। उन्हें भी हल्की चोटें आई थी।

पंजाबी गीतकार जानी को मिली धमकी, CM मान से मांगी सुरक्षा
Latest posts by newshunt (see all)