- News Hunt Daily Evening E-Paper - August 7, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - August 7, 2022
- सिर्फ एक ही प्लान के अंदर Free में देखें Netflix, Amazon Prime Video व Disney Plus Hotstar, जानिए कैसे ? - August 6, 2022
न्यूज हंट. चंडीगढ़ : Free Electricity in Punjab: मुफ्त बिजली योजना पंजाब में लागू हो गई है। भगवंत मान सरकार ने योजना को लेकर अधिसूचना आज जारी कर दी है। इसके अनुसार राज्य में हर घर को महीने में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस तरह हर दो महीने पर आने वाले बिल में लोगों को 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। अधिसूचना में स्पअ किया गया है कि राजनीतिक लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। सरकारी नौकरी करने वालों में सिर्फ चौथी श्रेणी के कर्मियों को ही योजना का लाभ मिलेगा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान हर घर को 300 यूनिट बिजली हर माह देने का वादा किया था। पिछले दिनों पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस योजना को एक जुलाई से लागू करने की घोषणा की गई थी लेकिन इसको लेकर अधिसूचना नहीं जारी होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं थी। लोगों में इस कारण योजना को लेकर अनिश्चय का माहौल पैदा हो गया।
जनरल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 600 यूनिट से अधिक की खपत पर पूरे बिल का करना हाेगा भुगतान
अधिसूचना के अनुसार दो माह पर आने वाला बिजली बिल 600 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए जीरो आएगा। याेजना के तहत हर उपभोक्ता का हर बिल में 600 यूनिट तक बिजली फ्री रहेगी, लेकिन अनसूचित जाति (एससी) , पिछड़े वर्ग (बीसी) , बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को छोड़कर अन्य उपभोक्ताओं का 600 यूनिट से ज्यादा की खपत पर पूरी खपत का बिल देना होगा। यानि ऐसे लोगोंं के लिए 600 यूनिट तक तो बिजली मुफ्त रहेगी लेकिन यदि खपत 601 यूनिट हाे गया तो पूरे 601 यूनिट का बिल देना होगा।
एससी, बीसी, बीपीएल परिवारों व स्वतंत्रता सेनानियों को 600 यूनिट से अधिक की खपत पर एक्सट्रा यूनिट का बिल ही देना होगा। यानि ऐसे लोगों के लिए 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी। यदि खपत 601 यूनिट हुई तो उनको 600 से अधिक वाले यूनिट यानि एक यूनिट का ही बिल देना पड़ेगा।