न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के प्रधान गुलज़ार इन्दर सिंह चाहल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी बकायदा उन्होंने ट्वीट कर दी है। बता दे कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पीसीए में धाँधली के आरोप लगाते हुए जाँच की मांग की थी और उन्होंने कहा था कि पीसीए का मुख्य सलाहकार होने के नाते यह मुद्दा उठाना उनका फर्ज था। हरभजन सिंह के बीसीसीआई को लिखे इस पत्र के बाद ही गुलज़ार इन्दर सिंह चाहल विवादों में घिर गए और आखिरकार उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।