15.4 C
Jalandhar
Sunday, January 19, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या के इंटरनैशनल हवाई अड्डे का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखने की घोषणा से वाल्मीकि समाज का सिर गर्व से हुआ ऊँचा : राजेश बाघा

अयोध्या नगरी के इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखे जाने का राजेश बाघा ने किया स्वागत।

चंडीगढ़, 1 जनवरी (न्यूज़ हंट): एक तरफ जहाँ सारा भारतवर्ष श्री अयोध्या जी में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण तथा श्री राम लला जी की 22 जनवरी 2024 को होने जा रही प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है, वहीँ इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने एक बार फिर से सभी वर्गों को एकसाथ लेकर चलने का स्पष्ट प्रमाण देते हुए अयोध्या नगरी के इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखने का एतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके लिए समूचा सनातनी एवं वाल्मीकि समाज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का आभार व्यक्त करता है। इन शब्दों का प्रगटावा पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति कमीशन पंजाब व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंजाब राजेश बाघा ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में किया।

राजेश बाघा ने कहा कि आज तक कांग्रेस की सरकारों ने वाल्मीकि समाज को सिर्फ अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने वाल्मीकि समाज का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उन्होंने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रख कर वाल्मीकि समाज को बहुत बड़ा सम्मान दिया है, जिसके लिए वाल्मीकि समाज सदा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने देश के दबे-कुचले व पिछड़े समाज की समस्याओं को ध्यान में रख कर उनके उत्थान हेतु बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ आज अनुसूचित समाज के लोग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने एयरपोर्ट का नाम भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रख कर पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति से परिचित करवाया है।

राजेश बाघा ने कहा कि नव वर्ष के 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या जी में जहां भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम लला को प्रतिष्ठित किया जा रहा है, को लेकर सभी तरफ हर्ष और उत्साह की लहर है। यह एतिहासिक दिन देखने के लिए समूह सनातनियों को 500 वर्ष से अधिक का समय लगा है। उधर इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा अयोध्या जी के इंटरनैशनल हवाई अड्डे का नाम भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखने की घोषणा ने इस अवसर को चार चाँद लगा दिए हैं। भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के प्रति नरेंदर भाई मोदी जी द्वारा इस प्रकार आदर दिया जाना देश भर में उनके संदेश पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles