न्यूज हंट. बटाला : Punjab Encounter : गुरदासपुर जिले में आज अपराधियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान दोनों ओर से करीब 70 से 80 राउंड गोलियां चली। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि इसके बाद पंजाब पुलिस ने रंजोध सिंह उर्फ बबलू नामक एक कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। यह एनकाउंटर बटाला में हुआ, जहां के एसएसपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में गैंगस्टर रंजोध सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रंजोध सिंह के खिलाफ कुल 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके घर छापेमारी को गई थी, लेकिन वो चकमा देकर भाग गया था। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसकी ओर से गोली चलाई जाने लगी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गया उसके कब्जे से 2 पिस्टल बरामद की गई हैं।