सोच वाली सभी पार्टियों पर दबाव बनाए रखना चाहती है बीजेपी हब: बहन संतोष कुमारी
होशियारपुर 28 मई (तरसेम दीवाना) भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के पोते लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से उम्मीदवार ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी के प्रधान भीम राव यशवंत अंबेडकर डेरा 108 संत बाबा शिंगारा रामजी खन्नी वर्तमान डेरा अध्यक्ष नशीन राम सरूप जी वालो ने विशेष वर्षगांठ समारोह में उपस्थिति और ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी की राज्य अध्यक्ष बहन संतोष कुमारी भी उपस्थित थीं।
इस मौके पर अपने संबोधन में बाबा साहब के पोते और प्रत्याशी भीमराव यशवंत अंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान को सबसे बड़ा खतरा भारतीय जनता पार्टी से है, जो अपनी मानवतावादी सोच से देश से दलितों और अल्पसंख्यकों को खत्म करना चाहती है उन्होंने बाबा साहब की महान सोच की सराहना करते हुए उन लोगों से कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है. पार्टी की पंजाब अध्यक्ष बहन संतोष कुमारी ने वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया और कहा कि भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, जो सभी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले दलों पर दबाव बनाए रखना चाहती है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को बचाते हुए देश में धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाली पार्टियों को होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से जिताकर संसद में भेजने की अपील की इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा नगर से संत बाबा परमजीत दास जी, सलेम टावर से संत बाबा सरवन दास जी, लुधियाना से संत बाबा जसवीर सिंह जी, माहिलपुर से संत बाबा सोड़ी सिंह जी, मंगल सिंह जगरूप सिंह जगतार सिंह मक्खू, फोजी स्टार दिल्ली व हरियाणा ओपी प्रभारी इंदल प्रभारी उत्तरी जोन आदि प्रचारक मौजूद रहे