फगवाड़ा 14 मार्च (शिव कौड़ा) शहर के वार्ड नंबर 39 में जन सेवा शिविर का आयोजन वार्ड इंचार्ज गुरदीप सिंह तुली की देखरेख में जनता माडल स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने करवाया। इस दौरान वरिष्ठ महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली के नेतृत्व में जोगिंद्र सिंह मान सहित अन्य गणमान्यों का वार्ड में पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रितपाल कौर तुली ने कहा कि राज्य की भगवंत मान सरकार की दूरदर्शी सोच के कारण लोगों के ढेरों सरकारी काम घर बैठे हो रहे हैं। अब उन्हें सरकारी दफ्तरों में परेशान नहीं होना पड़ रहा, जिसे लेकर लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में लोग जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना या संशोधन करवाना, जाति प्रमाण पत्र बनवाना, पेंशन योजना का लाभ, विवाह पंजीकरण, विकलांगता प्रमाण पत्र सहित 44 प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके भी घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू, अवतार सिंह सरपंच पंडवा, ब्लॉक अध्यक्ष वरुण बंगड़ चक हकीम, परमजीत कौर कंबोज, प्रिंसीपल जतिन्द्र कुमार, अनीता शर्मा, अमरिन्द्र, टार्जन, गेछी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।