कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने दूसरी बार केरल की वायनाड लोकसभा सीट से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
2019 में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था. अमेठी में राहुल को बीजेपी की स्मृति इरानी से हार का सामना करना पड़ा था और वायनाड से जीत मिली थी. इस बार अमेठी से राहुल चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर पार्टी चुप है. नामांकन से पहले बहन प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी ने वायनाड में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. पिछले चुनाव में उन्होंने सीपीआई के पीपी सुनीर को चार लाख मतों से हराया था. इस सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग है. ज़िला कलेक्टर ऑफिस में नामांकन भरते हुए राहुल गांधी ने अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.
राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में बताया कि पिछले पाँच सालों में उन्हें 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. शपथ पत्र में राहुल ने अपने कुल संपत्ति 20.39 करोड़ रुपये की बताई है. इससे पहले 2019 में उन्होंने 15.88 करोड़ रुपये बताई थी. बीते पांच साल में राहुल गांधी की संपत्ति में क़रीब पांच करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. शपथ पत्र के मुताबिक़ राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये नक़दी हैं और 26.25 लाख रुपये दो बैंक खातों में जमा हैं.
कहां से पढ़ाई- शपथ पत्र में राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने 1989 में 12वीं क्लास की पढ़ाई सीबीएसई से पास की थी. जिसके बाद उन्होंने साल 1994 में अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स की. उन्होंने बताया कि साल 1995 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डिवेलपमेंट स्टडीज से एमफिल की पढ़ाई पूरी की.