12.2 C
Jalandhar
Wednesday, December 11, 2024

लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस ने पर्यावरण एसोसिएशन के सहयोग से निकाली रैली

फगवाड़ा 1 दिसंबर (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशनल 321-डी की अग्रणी लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस एवं फगवाड़ा इन्वायरमैंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए 38वें वार्षिक पर्यावरण मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लायंस प्रधान विपन हांडा एवं एसोसिएशन के सचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा के नेतृत्व में आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सचेत किया। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी, जिन पर पर्यावरण के महत्व को दर्शाते प्रभावशाली संदेश लिखे हुए थे। इस जागरुकता रैली को रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप धीमान एवं पूर्व प्रधान मनोज मिड्डा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने संबोधन करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना आज समय की प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जितने पेड़ों को काटा जा रहा है, उतने ही नये पौधे भी लगाये जाने चाहिये। रोटरी प्रधान प्रदीप धीमान ने कहा कि यदि हरेक व्यक्ति मात्र एक पौधा भी लगाकर उसकी परवरिश करे तो हम भारतवासी करोड़ों पौधे लगा सकते हैं जिससे हमारी आने वाली पीढिय़ों को सांस लेने के लिये स्वच्छ एवं शुद्ध हवा मिलेगी। यह रैली गऊशाला रोड एवं बांसावाल बाजार से होते हुए गुरु हरगोबिंद नगर स्थित ब्लड बैंक पहुंची। रैली की विशेषता यह थी कि एक रथ पर सजा कर रखे गये तुलसी के पौधों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। लायन विपन हांडा ने बताया कि रैली में करीब 250 स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन लायन कीमती ओहरी थे। क्लब सचिव लायन सुरिन्द्र मित्तल ने स्कूल  के प्रबंधक सुरिन्द्र चोपड़ा, प्रिंसीपल नीलम पसरीचा सहित समूह गणमान्यों का सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदीप धीमान के अलावा मनोज मिड्डा और मैडम सीमा गुप्ता को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रैली में शामिल विद्यार्थियों को लायंस क्लब सर्विस की तरफ से रिफ्रेशमेंट दी गई। पर्यावरण मेले के उपलक्ष्य में 4 और 5 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस स्थित आडिटोरियम में समागम करवाया जायेगा। इस अवसर पर लायन नरेश चावला, अजय हांडा, ऋषि हांडा, अजय भगत के अलावा विजय चुंबर, रमन नेहरा, मोहन लाल तनेजा, मोनू सरवटे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles