9.4 C
Jalandhar
Saturday, December 9, 2023

विजीलैंस ब्यूरो ने बिना बिलों से स्क्रैप से लदे वाहनों सहित 5 ट्रक ड्राइवरों को किया गिरफ़्तार

न्यूज हंट. फतेहगढ़ साहिब : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने शुक्रवार को स्क्रैप से लदे वाहनों सहित पाँच ट्रक ड्राइवरों को गिरफ़्तार किया है जो कि अलग-अलग एजेंटों (पासर) और मुलाजिमों की मिलीभुगत के साथ जीएसटी बचा कर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे। इस सम्बन्ध में आइपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7( ए), 8 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना उड़न दस्ता-1 एसएएस नगर में केस दर्ज किया गया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंटों के लोहे के स्क्रैप से लदे वाहन, जोकि अलग-अलग राज्यों से बिना बिलों, कम बिलों और फ़र्ज़ी बिलों के साथ मंडी गोबिन्दगढ़ और खन्ना क्षेत्र की भट्टियों में खपत के लिए लाए जाते थे। उन्होंने बताया कि सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुँचाने वालों का यह गठजोड़ ब्यूरो के आर्थिक अपराध विंग द्वारा भंडाफोड़ किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए ट्रक ड्राइवरों की पहचान गौरव कुमार, राम कुमार, अशोक कुमार, जसवंत सिंह और जोगिन्द्र सिंह के तौर पर हुई है जोकि हरियाणा और पंजाब राज्य से सम्बन्धित हैं। इन मुलजिमों को स्थानीय अदालत में पेश करके रिमांड लेने के उपरांत ऐसे और शातिर एजेंटों और सरकारी खजाने की भारी नुकसान के लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने, लोहे के स्क्रैप की सामग्री रखने वाले और सम्बन्धित भट्टियों की पुख़ता जानकारी जुटाने के लिए मामले की आगे जांच की जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles