15.4 C
Jalandhar
Sunday, January 19, 2025

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शहर वासी एकजुटता के साथ करें सहयोग: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 17 सितंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए वे एकजुटता के साथ नगर निगम को सहयोग करें। वे आज शहीद भगत सिंह चौक पर नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग एन.जी.ओज, कालेजों, स्कूलों के विद्यार्थियों के सहयोग से निकाली गई स्वच्छता रैली में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रैली में शामिल होकर शहर वासियों को शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन कर्मजीत कौर, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे। यह स्वच्छता रैली शहीद भगत सिंह चौक से नगर निगम कार्यालय तक निकाली गई।


कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शहर वासियों को अपना शहर साफ, स्वच्छ व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की व घर से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर सफाई सेवकों को देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शहर के सार्वजनिक स्थानों व दीवारों पर स्वच्छता व सुंदरता को दर्शाते हुए पेटिंग्ज भी बनाई जा रही है, जो कि लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि नौजवान देश का भविष्य है, इस लिए उनको स्वच्छता रखने के लिए स्कूलों व कालेजों में विशेष तौर पर जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस दौरान जागरुकता रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।


इस मौके पर सचिव नगर निगम जसविंदर सिंह, चेयरमैन वित्त व ठेका कमेटी नगर निगम बलविंदर कुमार, पार्षद जसपाल सिंह चेची, विजय कुमार अग्रवाल, मुखी राम, आज्ञा पाल सिंह साहनी, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद, नेशनल अवार्डी प्रमोद शर्मा, अजय मोहन बब्बी, अजय वर्मा, जिला अध्यक्ष महिला विंग मंजोत कौर, संतोष सैनी, चंदन लक्की, एडवोकेट अमरजोत सैनी, बहादुर सिंह सुनेत, धीरज शर्मा, मनीष शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles