शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोट बनाने संबंधी की बैठक
(होशियारपुर)- शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा पंजाब के हितों की रक्षा की है, वह आगे से भी दाल का हर एक कार्यकर्ता पंजाब के हितों की रक्षा करने हेतु वचनबद्ध है। उपरोक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल जिला होशियारपुर के जिला जत्थेदार स. लखविंदर सिंह लक्खी ने शहरी सर्कल प्रधान विक्रमजीत सिंह कलसी की अध्यक्षता में आयोजित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बोट बनाने संबंधी की गई बैठक को संबोधित करते हुए कहें। लखविंदर सिंह ने कहा कि अकाली दल की अंदरूनी घटनाओं का अकाली दल की प्राथमिकत सोच पर कोई असर नहीं पड़ेगा पहले भी अकाली दल पंजाब एवं पंजाबियों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा था आज भी हर एक कार्यकर्ता इसी बात पर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि अब समय है की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट बनाई जाएं इसके लिए उन्होंने अलग-अलग कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई । मीटिंग को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव तलवाड ने कहा स.सुखवीर सिंह बादल जी की सोच पर पहरा देते हुए पंजाब के वातावरण को बचाने हेतु पौधे लगाने का कार्य शुरू किया गया है उन्होंने कहा केवल वह पौधे ही लगाए जाएंगे जिनका सीधा संबंध पंजाब के वातावरण से हो । उन्होंने कहा जो भी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगाना चाहता है और पौधे प्राप्त करने में असमर्थ है वह शिरोमणि अकाली दल जिला होशियारपुर के कार्यालय जा मुझे निजी तौर पर संपर्क कर सकता है इस मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सरदार प्रेम सिंह, सिटी प्रधान विक्रमजीत सिंह कालसी एवं सरदार जगतार सिंह सर्कल प्रधान ने भी संबोधित किया । मीटिंग में सरदार सुरजीत सिंह बांगड़ संतोख सिंह औजला नरेंद्र सिंह इकबाल सिंह गोपी लखबीर सिंह भी हाजिर थे