25 C
Jalandhar
Saturday, June 3, 2023

शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी हरकतों के कारण हुआ एक्शन

न्यूज हंट. चंडीगढ़ : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर (Bibi Jagir Kaur) के खिलाफ बुधवार को बड़ा ऐक्शन लिया गया। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। यह फैसला पार्टी की अनुशासन समिति ने किया है।
अनुशासन समिति ने जागीर कौर को नोटिस जारी कर उसने 48 घंटे में जवाब मांगा है। साथ ही उन्हें दो दिन में पार्टी विरोधी गतिविधियों को रोकने की चेतावनी भी दी है। अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई पार्टी करेगी।
सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता की बैठक में एसजीपीसी के प्रधान के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा व पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने रविवार शाम को बीबी जागीर कौर से हुई मुलाकात की रिपोर्ट उन्हें दी थी। बैठक के बाद समिति ने ऐक्शन ले लिया।
दरअसल सूचना थी कि जागीर कौर पार्टी लाइन से अलग होकर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। मालूम हो कि 9 नवंबर को SGPC के अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्यों के लिए चुनाव होना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,794FollowersFollow
20,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles