दशमेश पिता के प्रकाशोत्सव के उपलक्षय में निकाले गए नगर कीर्तन के समक्ष खन्ना हुए नत्तमस्त
होशियारपुर 17 जनवरी (न्यूज़ हंट)-भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना दशमेश पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्षय में गढ़शंकर में निकाले गए नगर कीर्तन के समक्ष नत्मस्तक हुए।
इस मौके खन्ना ने श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने सिखाया है कि धर्म ही सर्वोपरि है। धर्म की रक्षा के लिए हर इंसान को तैयार रहना चाहिए। इंसान में संत और सिपाही दोनो गुण होने चाहिए। मानवता की सेवा के लिए हमें संत की भांति अपने आचार और विचार रखने चाहिए तथा जब बात धर्म की रक्षा की हो तो एक सिपाही की तरह धर्म की खातिर बलिदान देने के लिए भी सदैव तैयार रहना चाहिए। इस मौके खन्ना ने कहा कि सरबंस दानी गुरू गोबिंद सिंह जी ने सारा जीवन धर्म की रक्षा के लिए लगाया और धर्म की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी, पिता गुरू तेग बहादुर जी, माता गुजरी व उनके चार साहिबजादों का बलिदान इतिहास का सबसे बड़ा बलिदान है। उन्होंने इस मौके नगर कीर्तन में विराजमान श्री गुरू ग्रंथ साहिब को नमन किया।