मोगा, 30 सितंबर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष-2024 स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विभिन्न गतिविधियां एवं सर्वेक्षण संचालित किये जा रहे हैं। इस वर्ष 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत सुबह 6 से 8 बजे तक नगर निगम मोगा की कमिश्नर श्रीमती चारुमिता के नेतृत्व में मोगा नगरपालिका के सहयोग से शहर के शहीदी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया आयुक्त सुश्री चारुमिता ने इस दौरान स्वच्छता अभियान के तहत सुबह प्लास्टिक उठान अभियान एवं सफाई अभियान चलाया गय
इस कार्यक्रम के दौरान शहीदी पार्क में घूम रहे शहरवासी, एनजीओ श्रीमती लवली सिंगला और योग्य शिक्षक राज मौजूद रहे। कमिश्नर ने लोगों को पार्कों की सफाई के साथ-साथ शहर की सफाई, अधिक से अधिक पौधे लगाने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने-अपने घरों के गीले/सूखे कूड़े को अलग-अलग कर कूड़े का निस्तारण करने की अपील की गई। शहर के खुले भूखंडों में कूड़ा-कचरा न फेंकने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा कपड़े के थैले का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर संदीप कटारिया सुमन कुमार, एनजीओ सदस्य लवली सिंगला, अमरजीत सिंह सेनेटरी इंस्पेक्टर, बलविंदर कौर, सुनील कुमार, गुरप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, सेनेटरी सुपरवाइजर राम प्रकाश, सीमा (सीएफ), रेखा रानी (एमआई एक्सपर्ट), राज पूजा, शिव चरण, बलजिंदर सिंह, लवली, जसप्रीत सिंह, निगम के सफाई कर्मचारी आदि शामिल थे।