9.1 C
Jalandhar
Wednesday, January 22, 2025

हमेशा पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के माध्यम तथा कानूनी विधि से जाएं विदेश : खन्ना


खुला दरबार लगाकर खन्ना ने सुनी जनसमस्याएं
होशियारपुर 23 नवम्बर (न्यूज़ हंट) भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने लोगों की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने के लिए खुले दरबार का आयोजन किया। इस मौके खन्ना ने कहा कि आजकल युवा पीढ़ी में विदेश जाने का चलन जोरों पर है। उन्होंने कहा कि आजकल अक्सर सुनने को मिल रहा है कि लोग गैरपंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के माध्यम से या गैरकानूनी विधि को अपनाकर विदेश जाने के लिए भी तैयार रहते हैं जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों, आर्थिक नुक्सान तथा कई केसों में तो जान से भी हाथ धोना पड़ता है।न्यूज़ हंट
खन्ना ने खुले दरबार में उपस्थित लोगों जो कि विदेशों में फंसे अपने सदस्यों को भारत वापिस सकुशल लाने हेतु प्रार्थना पत्र लेकर आये थे, की व्यथा सुनते हुए लोगों से अपील की कि हमेशा सरकार से पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों के माध्यम से और कानूनी विधि अनुसार ही विदेश जाएं ताकि विदेशों में हमारे बच्चे या परिजन सकुशल रोजगार  कर सकें और उनके माता पिता एवं परिवार यहाँ भारत में चिंता मुक्त रहें। इस मौके लोगों ने प्रदेश सरकार के विभागों में पेश आ रही परेशानियों, विदेशों में फंसे लोगों को भारत सरकार की मदद से सकुशल भारत वापिस बुलाने और अन्य समस्याओं को खन्ना के समक्ष रखा जिन्हे खन्ना ने केंद्र सरकार की मदद से हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खन्ना के साथ ऐडवोकेट ऐस.पी. राणा भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles