होशियारपुर, 18 सितम्बर ( न्यूज़ हंट )- बेगमपुरा टाइगर फोर्स की तरफ से सिंगड़ीवाला चौंक होशियारपुर में फोर्स के जिला प्रधान बब्बू सिंगड़ीवाल का नेतृत्व में होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का पुतला फूँका गया। इस मौके नेताओं ने संबोधन करते कहा कि होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का लगातार विरोध हो रहा है । इस का कारण यह है कि पिछले काफी लम्बे समय से ऐसोशिएसन में एक ही अधिकारी लगातार अपनी मनमर्जी करते आ रहे हैं और जब होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की चयन करनी होती है कुछ भी पारदर्शिता के साथ नहीं किया गया। बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने हर बार होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के पास यह ही माँगें रखी हैं। पहली माँग यह कि होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन भांग की जाये और जब से एसोसिएशन होंद में आई है उस समय पर से ले कर अब तक का सारा पैसे का हिसाब किताब सार्वजनिक किया जाये और होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन में भारत की सुप्रीम कोर्ट की हिदायतें अनुसार लौडा कमेटी को लागू किया जाये परन्तु होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी लगातार इन बातें को अनदेखा कर रहे हैं और कानों में रुई के कर बैठे हुए हैं। परन्तु जनता सत्य और हक के लिए लडना जानती है।
इनके खिलाफ जनता सड़कों पर आ कर ओर भी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार बैठी है। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के अधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा के साथ ही के साथ अब बेगमपुरा टाइगर फोर्स कोर्ट में इन के खिलाफ हाईकोर्ट में केस करेगी और दूध का दूध और पानी का पानी माननीय कोर्ट द्वारा किया जायेगा जिससे जनता को भी सत्य पता लग सके। बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने यहाँ तक भी कहा था यदि यह सच्चे हैं और प्रैस में आ कर बयान दे और जितना भी पैसे का हिसाब किताब है वह प्रैस के द्वारा मीडिया के द्वारा सार्वजनिक करे जो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का संविधान है वह भी प्रैस के सामने ही सार्वजनिक कर देने एसोसिएशन कोई भी हो यदि वह ( परितृप्त) है और उन को जनता के सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा और बेगमपुरा टाइगर फोर्स पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही होशियारपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन से यह माँग करती है कि पैसे का हिसाब किताब और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का जो संविधान है डिस्ट्रिकों में लागू होता है। उसे मीडिया के द्वारा पेश कर दिया जाये जिससे जनता को भी पता लग सगे आप किस तरह संविधान की भी धज्जियाँ उड़ाई हैं। इस मौके दोआबा प्रधान अमरजीत संधी और जिला इंचार्ज वीरपाल ठरोली ने संयुक्त बयान में कहा कि यह संघर्ष अब उस समय पर तक जारी रहेगा जब तक बेगमपुरा टाइगर फोर्स की जो माँगें वह ऐसोसिएशन की तरफ से मान नहीं ली जातीं और जनता को उन के सवालों का जवाब नहीं दिया । यह संघर्ष सड़कें और उस के बाद कानूनी प्रक्रिया के द्वारा जारी रहेगा । इस मौके दोआबा प्रधान अमरजीत संधी, दोआबा इंचार्ज सोम देव संधि, जिला प्रधान बब्बू सिंगड़ीवाल, जिला इंचार्ज वीरपाल ठरोली, जिला जनरल सैक्ट्री जस्सा नन्दन, जिला उप प्रधान ईश्वर बजरावर, जिला संयुक्त सचिव रोशन लाल रोशी, संयुक्त सचिव ईश् कुमार शेरगढ़, सचिव राकेश कुमार ,उप प्रधान सुखदेव चक्क गुज्जर, , लक्की सिंगड़ीवाल, घोला सिंगड़ीवाल, शिवा बिशन दास, मरहम ,धर्मपाल ,,जस्सा पिप्पलांवाला जुझार सलामाबाद हरप्रीत सिंह सलवाड़ा आदि उपस्थित थे।