- Apex Legends Mobile launched on Android and iOS. - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
पठानकोट 25 अक्टूबर (न्यूज़ हंट)- जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार तथा सचिव सिविल जज रंजीव पाल सिंह चीमा के निर्देशानुसार जिला पठानकोट में यूनाइटेड नेशन डे मनाया गया जिसके तहत एडवोकेट तथा पैरा लीगल वालंटियर द्वारा पठानकोट जिले के गांव गांव जाकर कानूनी सहायता संबंधी सेमिनार लगाकर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी दी गई । इस मौके पर एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, एडवोकेट विनोद महाजन, एडवोकेट आरती ततीयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के आदेशानुसार अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, कार्यक्रम का उद्देश्य हर उस पीड़ित व्यक्ति, जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच करना है, जो कोर्ट पहुंचने में असहाय है और हर व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करा कर उसे इंसाफ दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिन लोगों की आमदन 3 लाख से कम है, जो दिव्यांग है, जेलों में बंद है, हवालाती है, मजदूर है तथा सभी महिलाओं को कोर्ट में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में केस लगा कर भी हम आसानी से अपने केस का समाधान कर सकते हैं जिससे सरल और सस्ता न्याय मिलता है । उन्होंने बताया कि मेडिएशन के द्वारा भी हम अपने केस का आपसी सहमति से निपटारा कर सकते हैं । इस मौके पर पीएलबी विनोद कुमार, सुरेंद्र पाल, सुरजीवन कुमारी, कुलविंदर कौर, नीलम देवी, रेखा देवी, जगीर सिंह, बलवान सिंह, सुभाष चंद्र, गोयल बिहाल, राजीव कुमार, सनी, लवदीप, मनोज कुमार आदि शामिल थे ।