- Apex Legends Mobile launched on Android and iOS. - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता को बिजली बिलों से बड़ी राहत देते हुए 7 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 3 रुपये बिजलवी सस्ती करके बड़ी राहत दी है और यह एक ऐतिहासिक फैसला है। सरकार के इस फैसले से अब देश में सबसे सस्ती बिजली पंजाब में होगी। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा इसकी घोषणा किए जाने से प्रदेश की जनता में खुशी की लहर है और वह जनता एवं अपनी तरफ से मुख्यमंत्री व सरकार का धन्यवाद करते हैं। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने इस खुशी में शहर में निकाली गई रैली को संबोधित करने दौरान कही। इस मौके पर कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में सैशन चौक पर एकत्रित होकर खुशी मनाई और इस दौरान लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि वह काफी समय से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के भारी भरकम बिलों से राहत देने की मांग कर रहे थे। क्योंकि बिजली महंगी होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही 100 यूनिट तक 1 रुपये 19 पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है। 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा भी जारी रहेगी। श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी वर्गों को यह राहत दी है और रैली दौरान लोगों ने खुद उनसे मिलकर सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सरकार द्वारा और भी जनहितैषि फैसले लागू किए जा रहे हैं और प्रदेश के सभी वर्गों को उनका लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर बीसी आयोग के चेयरमैन सरवन सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद प्रवीण सैनी लत्ता, रणजीता चौधरी, रजनीश टंडन, मुकेश डावर, कृष्णा सैनी, कुलदीप अरोड़ा सरपंच, मुखी राम, लक्की मरवाहा, जसविंदर, कुलविंदर सिंह हुंदल, बलदीप बल, हरविंदर सिंह, राजिंदर परमार, गुरदीप कटोच, आशू शर्मा, सुरिंदर बीटन, डा. वरिंदर जस्सल, अरुणा भट्टी, बलविंदर कुमार, मीना कुमारी पार्षद, अजीत सिंह लक्की, अशोक मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।