- Luka Doncic and the Dallas Mavericks dominate Phoenix Suns in Game 7. - May 16, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
होशियारपुर 26 नवंबर (न्यूज़ हंट)- वार्ड नंबर म28 में शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू व पार्षद जसविंदर पाल की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की बेटी डा. शिवानी अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने पार्टी का विस्तार करते हुए राकेश कुमार को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा रजनीश अबरोल व सरवन कुमार को उपाध्यक्ष, विपन टाक को सचिव तथा उत्तम शर्मा, प्रीती मेहरा, सम्पूर्ण सिंह, तरलोचन सिंह, भगवान दास, राहुल मेहरा, सुदेश, सतपाल, नानक, हरीश चुग, गोल्डी सिद्धू, सुलखनपाल, अंकुश, राकेश कुमार, सुनीता कालिया, सुमन तथा अमरपाल को सदस्य नियुक्त किया गया और उन्हें आई-कार्ड सौंपे गए। इस मौके पर एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मजबूती ही कांग्रेस की मजबूती है तथा इसीलिए कांग्रेस ने सदैव संगठन के सकारात्मक गठन एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की पहल की है ताकि पार्टी के कार्य आगे बढ़ाए जा सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सरकार की भलाई योजनाएं आम जनतक पहुंचाने में पार्टी का सहयोग करें। इस दौरान डा. शिवानी अरोड़ा ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री अरोड़ा द्वारा शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है तथा जो भी शेष समस्याएं हैं उनके हल के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला समय भी कांग्रेस का है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत से कार्य करने की जरुरत है ताकि पंजाब में फिर से कांग्रेस सरकार बने व और भी तेजी से विकास हो सके।