- फरीदकोट के डीएसपी लखवीर सिंह को तरनतारन पुलिस ने पकड़ा, रिश्वत के मामले में DGP के आदेश पर हुई कार्रवाई - July 6, 2022
- LPG cylinder price: फिर बढ़ी घरेलू गैस की कीमतें, जानें अब कितने का मिलेगा सिलेंडर - July 6, 2022
- पंजाब में मुफ्त बिजली पर मान सरकार ने लगाई मुहर, CM मान बोले- प्रत्येक बिल पर 600 यूनिट माफ - July 6, 2022
होशियारपुर 2 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- कांग्रेस कमेटी को मजबूती प्रदान करने हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में चलाए गए अभियान के तहत वार्ड नंबर 49 में बैठक का आयोजन किया गया। ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू व पार्षद सुनीता देवी की अगुवाई में आयोजित बैठक में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा व श्री अरोड़ा की बेटी डा. शिवानी अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने हरप्रीत कौर से वार्ड प्रधान नियुक्त किया और उनके साथी कमेटी सदस्यों को कार्ड भेंट किए। इस मौके पर डा. शिवानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण कांग्रेस के मुख्य लक्ष्यों में शामिल है तथा पंजाब सरकार ने महिलाओं की मजबूती के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं। जिनका महिला शक्ति को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं को 50 प्रतिशत सीटें देकर पहले ही कांग्रेस ने अपना मनोरथ सिद्ध कर दिया है तथा भविष्य में भी कल्याकाली योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है व किया जाएगा। इस मौके पर हरप्रीत कौर, नवजोत सिंह, जसविंदर सिंह, जसकरन, गोल्डी, बिंदर, गीता, अशोक कुमार, ममता व रौशल लाल आदि मौजूद थे।