- Luka Doncic and the Dallas Mavericks dominate Phoenix Suns in Game 7. - May 16, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
होशियारपुर 04 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- कांग्रेस के मजबूती अभियान के तहत वार्ड नंबर 26 में शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू एवं पार्षद हरविंदर सिंह बिंदर की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने विशेष तौर से उपस्थित होकर वार्ड कमेटी का गठन करके उन्हें काड सौंपे। इस दौरान अशोक बसरा को वार्ड प्रधान नियुक्त किया गया और अशोक शर्मा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर श्री मरवाहा ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा के निर्देशों एवं अगुवाई में कांग्रेस की मजबूती के लिए चलाए गए अभियान को काफी समर्थक मिल रहा है तथा लोग कांग्रेस की विकास की नीतियों के चलते पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान सभी वार्डों एवं गांवों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में जमीनी स्तर पर विकास कार्य करवाकर तथा नए प्रोजैक्ट लाकर श्री अरोड़ा ने हलका होशियारपुर में विकास की नई इबारत लिखी है तथा आने वाले समय में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और होशियारपुर का विकास और भी तेजी से करवाया जाएगा। इस मौके पर मनदीप सिद्धू, सेवा सिंह, अवतार सिंह, मास्टर निम्मी लाल, भूपिंदर सिंह, अग्रवाल, सुरिंदर सिंह, मनजीत सिंह, मधु बाा, उल्फत, संजोगिता, दीक्षा, कुलविंदर कौर, पूजा, हरजीत सिंह, परमजीत सिंह, मोहिंदर कौर, सुरिंदर सिंह, जसवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, तेजवीर सिंह व अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।