- फरीदकोट के डीएसपी लखवीर सिंह को तरनतारन पुलिस ने पकड़ा, रिश्वत के मामले में DGP के आदेश पर हुई कार्रवाई - July 6, 2022
- LPG cylinder price: फिर बढ़ी घरेलू गैस की कीमतें, जानें अब कितने का मिलेगा सिलेंडर - July 6, 2022
- पंजाब में मुफ्त बिजली पर मान सरकार ने लगाई मुहर, CM मान बोले- प्रत्येक बिल पर 600 यूनिट माफ - July 6, 2022
होशियारपुर 14 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- समाज सेवी संस्थाओं एवं पर्यावरण प्रेमियों की वजह से ही धरती पर संतुलन बना हुआ है। वन विभाग ऐसे सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभारी है, जो वनों का अपने परिवार की तरह पालन पोषण करते हैं। तलवाड़ दंपत्ति ने भंगी चोअ की बेकार पड़ी जमीन पर जो पौधा रोपण का कार्य शुरू किया है, वह आने वाले समय में लोगों को सुविधाजनक जीवन जीने के लिए सहायक होगा। उपरोक्त शब्द वन चीफ कंकारवेटिव स. महावीर सिंह ने भंगी चोअ में तलवाड़ दंपत्ति दवारा शुरू की गई श्री गुरू तेग बहादुर पार्क का निरीक्षण करते हुए कहे।
महावीर सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी धरोहर हैं। एक पौधा लगा कर हम अपनी कई पाढिय़ों के लिए आक्सीजन एवं फलों आदि का प्रबंध कर देते हैं। उन्होने कहा कि अगर सोचा जाए, तो यह निरंतर चलने वाला कार्य है। इस लिए अपने जीवन में जितना ज्यादा हो सके, पौधे जरूर लगाएं।
इस मौके पर स.महावीर सिंह ने समाज सेवी संस्थाओं के प्रमुखों से निवेदन किया कि वो भी अपने स्तर पर ऐसी बेकार पड़ी जगहों पर छोटे-छोटे जंगल बनाने शुरू करें, जिस से धरती तो उपजाऊ होगी ही, साथ ही साथ यह जंगल समय पर बारिश करवाने के लिए भी सहायक होंगे। उन्होने संस्थाओं को आश्वासन दिया कि इस नेक कार्य के लिए वन विभाग उन को पूरा सहयोग देगा।
इस अवसर संजीव तिवाड़ी वन कंकारवे़िटव नार्थ सर्कल होशियारपुर, अमनीत सिंह वन मंडल अफसर होशियारपुर, संजीव कुमार वन रेंज अफसर होशियारपुर, संजीव तलवाड़ पूर्व चेयरमैन, यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब, पूर्व पार्षद नीति तलवाड़, हर्षिता, ब्लाक फारेस्ट अफसर होशियारपुर, करणवीर, राजीव महाजन, राकेश सहारन, सविता सहारन, यशिका सहारन व अन्य लोग भी उपस्थित थे।