- Apex Legends Mobile launched on Android and iOS. - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
होशियारपुर 18 मार्च (न्यूज़ हंट)- गढ़शंकर के गांव बसियाला में मानव रहित रेलवे फाटक बहुत देर से जनता की परेशानी का सबब बना हुआ था। जिसके चलते गांव बसियाला तथा इर्द गिर्द के क्षेत्र के निवासियों ने रेलवे फाटक पर धरना लगाया हुआ था।
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना को जब इस संबंधी पता चला तो वे जनता की समस्या को जानने के लिए गांव बसियाला धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर गांव वासियों ने गांव के मानव रहित रेलवे फाटक की समस्या को खन्ना के ध्यान में लाते हुए इस समस्या का जल्द कोई स्थाई समाधान निकालने का आग्रह किया।
गांव वासियों ने खन्ना को बताया कि गांव बसियाला का मानव रहित रेलवे फाटक बहुत देर से बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता देता आ रहा है। गांव वासियों ने खन्ना को बताया कि किसी मुलाजिम की तैनाती ना होने के चलते गांव बसियाला तथा इर्द-गिर्द इलाकों के राहगीरों को फाटक पार करते समय जान माल का खतरा रहता है। रेलवे लाइन पर आवारा पशुओं के आ जाने के कारण किसी सामूहिक जानी दुर्घटना होने का खतरा सदा बना रहता है।
खन्ना ने गांव वासियों समस्या को ध्यान पूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे जलद इस संदर्भ में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मिलेंगे तथा यह सारा मामला उनके ध्यान में लाकर इस समस्या का जलद स्थायी समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर खन्ना के साथ भजन सिंह भी उपस्थित थे।