- Apex Legends Mobile launched on Android and iOS. - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 17, 2022
होशियारपुर (न्यूज़ हंट)- युवा खत्री सभा पंजाब की तरफ से डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बाबा साहिब को समर्पित रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवा खत्री सभा पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि बाबा साहिब भारत ही नहीं दुनिया के महान रत्न थे तथा बाबा साहिब को भारत रत्न के साथ-साथ नोवल पुरस्कार मिलना चाहिए था। डा. घई ने कहा कि युवा क्षत्रि सभा समाज के हर क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही है तथा भविष्य में भी सभा के समूह कार्यकर्ता समूह समाज की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। इस मौके पर भाई कन्हैया जी चैरीटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान कैंप को केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने ऑनलाइन संबोधित किया। डा. घई ने बताया कि किसी टाइम पंजाब व चंडीगढ़ में भी बहुत सी जगहों पर ऐसे कैंप एडवोकेट संजय टंडन के प्रयासों से आज ऐसे कई रक्तदान कैंप लगाए गए। इस अवसर पर भाई कन्हैया जी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान जसदीप पाहवा, सुनील दत्त, हनी शर्मा, विक्की, यूथ ब्लड बैंक ऑर्गेनाइजेशन के बब्बू कुमार बब्ब, रोहिन देओल, रमित देओल, सिद्धार्थ ठाकुर, राकेश सहारन, राकेश सेठी, डा. राज कुमार सैनी, मोहित संधू, कुलभूषण सेठी, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, अशोक कुमार गोल्डी, सतविंदर सिंह, तजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।