- Luka Doncic and the Dallas Mavericks dominate Phoenix Suns in Game 7. - May 16, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
(न्यूज़ हंट)- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के तत्वावधान में पठानकोट जिला अग्रणी कॉलेज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर के पंजाबी विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा मंच के तहत, छात्रों ने जिला भाषा कार्यालय के सहयोग से आयोजित एक समारोह में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लेखकों से मुलाकात की। पठानकोट। गौरतलब है कि कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश मोहन शर्मा और जिला भाषा अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा जी की पहल पर जुड़वा बच्चों के राजा कहे जाने वाले श्री यशपाल शर्मा जी और श्री फरतुल चंद फकार जी ने इस दौरान विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन, साहित्यिक रचना, सृजन के क्षणों और अनूठे अनुभवों को साझा किया। सृजन श्री यशपाल शर्मा जी के जीवन की जानकारी दी कृष्ण जी ने ही विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यशपाल शर्मा जी, जिन्होंने पहले हिन्दी उपन्यासों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया था, अपने उपन्यास आंसुओं की बाढ़ के साथ पंजाबी उपन्यासों में प्रवेश करते हैं। बाद में श्री यशपाल शर्मा जी ने अपने श्री फारतुल चंद फकार जी की रचना की पंजाबी भाषा के सबसे विपुल लेखकों में से एक ने भी छात्रों के साथ अपना जीवन साझा किया। इस अवसर पर राकेश मोहन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में इसका बहुत महत्व है। जिला भाषा अधिकारी ने समारोह में भाग लेने के लिए अतिथियों का धन्यवाद किया और इस तरह के समारोह के आयोजन में सहयोग के लिए कॉलेज प्राचार्य और पंजाबी विभाग की भी सराहना की। पूरे आयोजन के दौरान डॉ. विशाल कुमार ने सूत्रधार की भूमिका निभाई। गुरजीत कौर, प्रो. सुखदीप कौर के अलावा गीतांजलि, प्रो. सुखजिंदर कौर, प्रो. अर्जुन सिंह, प्रो. जशनजोत सिंह जोहल, प्रो. उम प्रकाश पंकज आदि उपस्थित थे।