- Luka Doncic and the Dallas Mavericks dominate Phoenix Suns in Game 7. - May 16, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
- News Hunt Daily Evening E-Paper - May 15, 2022
होशियारपुर 9 मई (न्यूज़ हंट)- भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि विद्यार्थी समाज सेवा में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उनहोंने कहा कि युवाओं ने जिस भी सामाजिक आंदोलन की कमान संभाली है उसके बढ़िया नतीजे देखने को मिलते हैं। खन्ना ने कहा कि यदि विद्यार्थी समाज सेवा को अपनी शिक्षा का हिस्सा बनाएं तो एक खुशहाल राष्ट्र का निर्माण संभव है।
उपरोक्त विचार खन्ना ने स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर बजवाड़ा में विद्यार्थियों की समाज सेवा में भागीदारी विषय पर आधारित समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा की विद्या केवल किताबी ज्ञान को नहीं कहा जाता बल्कि सही मायनों में विद्यार्थी उसी को कहा जाता है जो ना केवल किताबों से ज्ञान प्राप्त कर खुद के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करें बल्कि अपने साथ-साथ समाज में भी ज्ञान का संचार करें। खन्ना ने कहा की एक विद्यार्थी को समाज में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखने में सहयोग करना होगा तथा समाज में से कुरीतियों को खत्म करने के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। विद्यार्थी का दायित्व ना केवल अपने परिवार तक सीमित होता है बल्कि मानवता तथा जीव जगत के लिए भी होता है। अपने गली मोहल्ले में रह रहे अकेले बुजुर्गों जिनके बच्चे यादव रोजगार के लिए विदेश गए हुए हैं या फिर सेनाओं में देश देश की सेवा कर रहे हैं, को हमें अपना रोजमर्रा का कुछ समय देना चाहिए ताकि उनको ख़ुशी का एहसास हो। इन अकेले बुजुर्गों की सेवा से विद्यार्थियों को पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं। खन्ना ने कहा कि आज समय की मांग है कि विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए आगे आना होगा तभी हमारा देश भारत और मजबूत तथा खुशहाल देश बन कर उभरेगा। इस मौके कैंपस डायरैकटर एच़ एस़ बैंस, डा. जयोति खन्ना, एस़पी दीवान सहित कैंपस का सटाफ भी मौजूद था।