23.3 C
Jalandhar
Sunday, October 1, 2023

24 साल बाद कांग्रेस को मिला ग़ैर-गांधी अध्यक्ष, Mallikarjun Kharge के हाथ आई कमान, शशि थरूर की हार

न्यूज हंट. नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे। खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। इसी सोमवार को हुए चुनाव के नतीजे आज यानि बुधवार को आ गए हैं। खड़गे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़गे के सामने कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर थे। कांग्रेस प्रधान पद के उम्मीदवारों को 9,385 कुल वोट पड़े। इनमें से मल्लिकार्जुन खड़गे के 7897 वोट व शशि थरूर को 1072 वोट मिले। 416 वोट खारिज कर दिए गए।
खड़गे की जीत शशी थरूर ने उन्हें जीत की बधाई दी। थरूर ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, ‘कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इसके लिए खड़गे जी की सफलता की कामना करता हूं।’ थरूर ने आगे कहा कि एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने सारे शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles