23.3 C
Jalandhar
Sunday, October 1, 2023

AAP के गुजरात अध्यक्ष को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, तीन घंटे तक चली पूछताछ

न्यूज हंट. अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे की हिरासत के बाद छोड़ दिया। इस दौरान उनसे वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ की गई। वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई। दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गोपाल इटालिया को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। इससे पहले गोपाल इटालिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है।
बीजेपी ने हाल ही में गोपाल इटालिया का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें गोपाल इटालिया कहते दिख रहे हैं, मैं माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा, ये शोषण के घर हैं, अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए। तो कथाओं में नाचने की बजाय, मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो (हाथ में एक किताब की तरफ इशारा करते हुए)।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहने का एक वीडियो सामने आया था। इसमें AAP नेता गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बताया। इसके साथ ही वह पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गोपाल ने कहा है कि क्या इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई नौटंकी की है?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles