नई दिल्ली. Himachal Election 2022 Date: हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को तारीखों का ऐलान कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से आज दोपहर तीन बजे नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों की घोषणा की गई है। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा और प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बताते चलें कि दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है और कांग्रेस विपक्ष में है।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी। इसके साथ ही 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग एवं कोविड संक्रमित जो मतदान करना चाहते हैं, लेकिन मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, ऐसे वोटरों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।