26.6 C
Jalandhar
Friday, September 22, 2023

ICC Rankings: भारत की स्टार बल्लेबाज को हुआ बड़ा फायदा, टॉप-10 में ये तीन भारतीय शामिल

ICC Rankings : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार 4 अक्टूबर को महिला क्रिकेटर्स की रैंकिंग जारी कर दी। ताजा रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज को बड़ा फायदा मिला है। अब वह टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। उन्हीं के साथ अब टॉप-10 में भारत की तीन खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं ऑलराउंडर की सूची में वह चौथे स्थान पर बरकरार हैं। 

अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज 8 स्थानों की लंबी छलांग के साथ तीसरे नंबर की दुनिया की गेंदबाज बन गई हैं। ऑलराउंडर्स की सूची में भी वह दूसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की सूची में अब पांचवें से छठे स्थान पर आ गई हैं। वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वह चौथे स्थान पर बरकरार हैं। उधर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी फायदा हुआ है जो अब 15वें से 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टीम इंडिया मौजूदा समय में एशिया कप में खेल रही है, तो निश्चित ही अगले हफ्ते की रैंकिंग आने वाले मैचों पर निर्भर करेंगी।

टॉप पोजीशन की बात कर ली जाए तो टी20 बैटिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 743 अंकों के साथ टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर उनकी हमवतन मेग लैनिंग हैं जिनके 725 अंक हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मंधाना के 717 अंक हैं। गेंदबाजी में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर हैं और दूसरे स्थान पर हैं उनकी हमवतन साराह ग्लेन। ऑलराउंडर्स की सूची में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन नंबर एक पर काबिज हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles