10.8 C
Jalandhar
Friday, December 27, 2024

बॉलीवुड सलमान खान की बढ़ी सुरक्षा, बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrance Bishnoi Gang) द्वारा कथित तौर जान से मारने की धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी (Y+ Category) कर दी गई है। यह फैसला महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया है।
सलमान को बिश्नोई गैंग ने पिछले दिनों उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई जेल में है लेकिन बिश्नोई गैंग पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को भी जान से मारने का आरोप है। यह धमकी सलमान खान को एक पेपर पर लिखकर दी गई थी। सलमान खान के पिता सलीम खान जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तब, उन्हें यह पेपर मिला था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराया था लेकिन, अब सलमान खान को सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है।
साथ ही आपको बता दें कि सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किए गए हैं। अक्षय कुमार को अब एक्स कैटगरी की सुरक्षा दी गई है। वहीं द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों को फिल्म रिलीज के बाद से कई बाद धमकी मिल चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles