16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Protest in Punjab : सीएम आवास के बाहर अध्यापकाें और पुलिस में धक्कामुक्की, यूनियन अध्यक्ष ने खुद को आग लगाने का किया प्रयास

जागरण संवाददाता, संगरूर : Protest In Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के खिलाफ बेराेजगाराें ने मार्चा खाेल दिया है। साेमवार काे मांगाें काे लेकर प्रदर्शन कर रही 646 पीटीआइ अध्यापक यूनियन पंजाब (614 PTI Teachers Union Punjab) के सदस्याें पर पुलिस का कहर बरपा। यूनियन पिछले कई दिनाें से मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के आवास के समक्ष अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दाैरान आप नेताओं ने राेजगार देने का वादा किया था, लेकिन पांच महीने के बाद भी मांगें पूरी नहीं की जा रही है।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारें डाली। यूनियन के अध्यक्ष ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने अग्निमन यंत्र से बुझा दिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके चलते पुलिस ने हल्का बल भी इस्तेमाल किया। इस दाैरान कईयाें के चाेटिल हाेने की सूचना है। माैके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। गाैरतलब है कि राेजगार की मांग काे लेकर कुछ दिन पहले पुलिस में भर्ती अभ्यर्थियाें ने जहर खाकर जान देने की काेशिश की थी।
इस अवसर पर अध्यापक यूनियन के नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी पिछली सरकारों की तरह बेरोजगारों से मजाक कर रही है। उनकी मांगों को हल नहीं किया जा रहा। मजबूरन धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। पिछले कई दिनाें से मांगाें काे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन काेई सुनवाई नहीं हाे रही है। अगर जल्द ही मांगें नहीं मानी गई ताे संघर्ष तेज किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles