न्यूज हंट. नई दिल्ली : केंद्र सरकार (Government of India) ने मंकीपाक्स (monkeypox) को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। monkeypox के मरीजों और उनके संपर्क में आए लोगों के लिए जारी दिशा-निर्देशों में 21 दिन का आइसोलेशन शामिल है। सरकार ने कहा है कि संक्रमितों के लिए मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता का पालन करना, घावों को पूरी तरह से ढककर रखना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही मरीजों को सामान्य जनजीवन में बाहर निकलने के लिए पूरी तरह से ठीक होने की प्रतीक्षा करना भी इसमें शामिल किया गया है।
सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में बिल्कुल स्पष्ट कहा गया है कि आइसोलेशन में तब तक रहना चाहिए जब तक कि सभी घाव ठीक न हो जाएं और पपड़ी पूरी तरह से गिर न जाए। वहीं संपर्क की पहचान करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए एक अधिकारी ने कहा कि वह व्यक्ति जो संक्रमित के आमने-सामने या सीधे शारीरिक संपर्क में आता है, या दूषित सामग्री जैसे कपड़े या बिस्तर के संपर्क में आता है तो उसे प्राथमिक संपर्क माना के रूप में लिया जाता है।
एक अधिकारी ने कहा कि संपर्क में आए लोगों को लक्षणों की स्वयं निगरानी करने और जिला निगरानी टीम के संपर्क में रहने को कहा गया है। संपर्क में आए लोगों को खुद को अलग कमरे में रखना चाहिए। मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालत करते हुए समय समय पर हाथ साफ करते रहना चाहिए। संपर्क में आए लोगों को निगरानी के दौरान रक्त, कोशिकाओं, ऊतकों, अंगों या वीर्य का दान नहीं करना चाहिए।