होशियारपुर 25 नवम्बर (न्यूज़ हंट)- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नए जुड़े सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपने के अभियान के तहत शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू व पूर्व पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल की अगुवाई में वार्ड नंबर 27 में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने पार्टी का विस्तार करते हुए हरदेव सिंह को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया व कमेटी सदस्यों को कार्ड सौंपे। इस अवसर पर श्री मरवाहा ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में शुरु किए गए अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में कमेटी का गठन करके सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इसके साथ ही लोगों को पंजाब सरकार की भलाई योजनाओं के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड 27 के पूर्व पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल द्वारा वार्ड में बहुत सारे विकास कार्य करवाए गए हैं तथा जो कार्य शेष हैं उन्हें भी जल्द करवाया जाएगा। उन्होंने श्री अरोड़ा की तरफ से कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जनता की समस्याओं को श्री अरोड़ा के ध्यान में लाएं ताकि उनका समाधान करवाया जा सके। इस मौके पर हरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, काली दास शर्मा, मनोहर सिंह, चरनजीत सिंह, लाल सिंह, चंद्रमोहन, राहुल रत्न, कृष्ण लाल, विकास सैनी, बलदेव सिंह, जगमोहन, अवतार सिंह, प्रदुमन सिंह, जोगिंदरपाल शर्मा, वरिंदर कुमार, रविंदर कुमार, शिव कुमार, जसवीर पाल, सुरेश रानी, हरविंदर कुमार, शिव नंदन, अमरजीत सिंह, सुभाष तथा चमन राम आदि मौजूद थे।