16.8 C
Jalandhar
Sunday, December 22, 2024

अंडर-19 क्रिकेट में होशियारपुर ने कपूरथला को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की: डा. रमन घई

– एशवीर की शानदार बल्लेबाजी, कप्तान हैरल वशिष्ट व हरशित नंदा की गेंदबाजी की बदौलत कपूरथला को आउट राइट विकट्री के आधार पर हराया

होशियारपुर – पंजाब क्रिकेट एशोशिएसन की तरफ से करवाई जा रहे अंडर-19 दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर ने कपूरथला को आउट-राइट विकट्री के आधार पर हराकर शानदार जीत प्राप्त की। जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कपूरथला टीम को 142 रन पर समेटा। इसमें रवजोत सिंह ने 55 रन व सुभिने महाजन ने 37 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हैरल वशिष्ठ ने 7 विकेट, रिशव कुमार व आर्यण अरोड़ा ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। होशियारपुर की टीम ने पहली इंनिंग में 134 रन बनाए। जिसमें अगमप्रीत ने 18, हैरल वशिष्ठ ने 16, जसकरन ने 15 lLe कृष्ण वालिया ने 14  रन का योगदान दिया। कपूरथला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में वंश कुमार जोशी ने 8 विकेट झटकाए। होशियारपुर की टीम ने कपूरथला टीम को दूसरी पारी में 81 रनों पर समेट दिया। जिसमें युवराज सिंह रगबोत्रा ने 22 व रवजोत सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में होशियारपुर के लिए गेंदबाजी करते हुए हरषित नंदा ने 6 व हैरल वशिष्ट ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में 90 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी होशियारपुर की टीम ने 1 विकेट से मैच अपने नाम किया। जिसमें एशवीर सिंह ने 32 रन, आगमप्रीत ने 26, उपल्क्ष राठौर ने 10 तथा रिशव कुमार ने नवाद 4 रन बनाए। इसी प्रकार होशियारपुर की टीम ने दो दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में कपूरथला को आउट-राइट विकट्री के आधार पर शानदार जीत प्राप्त की। एसडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला, डा. पंकज शिव व विवेक साहनी ने होशियारपुर की टीम को जीत पर बधाई दी और आगे भी अच्छा खेलने के लिए आशा प्रगट की। एसडीसीए सचिव डा. रमन घई ने इस जीत पर खिलाड़ियों एवं तीनों कोचों को अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहना की और भविष्य में भी होशियारपुर का नाम रोशन करने और राष्ट्रीय स्तर पर नाम बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, दलजीत धिमान, महिला कोच दविंदर कल्याण व अशोक शर्मा ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles