23.3 C
Jalandhar
Sunday, October 1, 2023

आपके पास भी है 2000 रुपये का नोट, तो ये खबर जानना है आपके लिए बेहद जरुरी!

Fake Currency: आपके पास 2,000 रुपये के नोट हैं तो ये जरूर चेक कर लें कहीं ये नोट जाली तो नहीं। हाल ही में एनसीआरबी ने जो डाटा जारी किया उसके मुताबिक 2021 में जितने जाली नोट सीज किए गए, उनमें से 60 फीसदी 2,000 रुपये के थे। आपको बता दें 2016 में 500 और 1000 रुपये पुराने नोट पर जब नोटबंदी के बाद वापस ले लिया गया जब 2,000 रुपये और 500 रुपये नए नोट जारी किए गए थे। जब सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का बड़ा मकसद फेक करेंसी को खत्म करना है।
एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के मुताबिक 2021 में कुल 20.39 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किए गए थे जिन में से 12.18 करोड़ रुपये के बराबर जाली नोट 2000 रुपये वाले थे, यानि कुल जब्त नोटों में 60 फीसदी 2,000 रुपये के थे। एनसीआरबी के मुताबिक जाली नोट का सीजर 2016 के मुकाबले बढ़ा है। 2016 में जहां 15.92 जाली नोट सीज किए गए थे, वहीं 2017 में 28.10 करोड़, 2019 में 17.95 करोड़, 2020 में 92.17 करोड़ रुपये और 2021 में 20.39 करो रुपये के जाली नोट पकड़े गए थे।
देश में 2,000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में भारी कमी आई है। RBI ने साल 2021-22 के लिए अपना सलाना रिपोर्ट ( RBI Annual Report) जारी किया जिसमें आरबीआई ने कहा कि 2020-21 में कुल करेंसी सर्कुलेशन ( Currency In Circulation) में 2,000 रुपये को नोटों की हिस्सेदारी 17.3 फीसदी थी वो घटकर अब 13.8 फीसदी रह गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles