37.2 C
Jalandhar
Saturday, July 27, 2024

उर्फी जावेद की UAE में एंट्री बैन? कपड़े नहीं बल्कि यह वजह बनी मुसीबत

एंटरटेनमेंट डेस्क: उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक नई मुश्किल में फंस गई हैं। नहीं… नहीं…फिलहाल किसी सेलेब ने उन पर निशाना नहीं साधा है, ना ही टॉन्ट किया है, बल्कि ये परेशानी उर्फी की खुद की करनी की वजह से खड़ी हुई है। उर्फी को डर है कि अब वो कभी UAE नहीं जा पाएंगी। ये सारी परेशानी एक नए रूल की वजह से हुई है।
उर्फी ने रिसेन्टली एक पोस्ट शेयर किया, जहां उन्होंने बताया कि वो अब कभी यूएई यानी अरब देश नहीं जा सकेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के नए रूल के मुताबिक, पासपोर्ट पर मेनशन सिंगल नाम वाले भारतीयों (जिन्होंने सरनेम नहीं लगाया) की अरब में एंट्री बैन कर दी गई है। उर्फी के भी पास्पोर्ट पर भी सिर्फ सिंगल नाम ही दर्ज है।
इस बात की जानकारी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा- …तो मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है , कोई सरनेम नहीं, मेरी लग गई।
दरअसल कुछ दिनों पहले ही उर्फी ने अपने नाम में बदलाव किया था। इस बदलाव के साथ ही उर्फी ने अपने नाम के अंग्रेजी के अक्षरों मे ‘O’ जोड़ा था। इसका मतलब उनका ऑफिशियल नाम ‘URFI’ नहीं बल्कि ‘UORFI’ है। उर्फी ने ये चेंजिस सभी ऑफिशियल और गवर्नमेंट से जुड़े दस्तावेजों पर करवाए थे, लिहाजा उर्फी ने अपने पासपोर्ट पर भी सिर्फ UORFI ही लिखवा दिया। उनके पासपोर्ट पर जावेद नहीं लिखा है, लेकिन इसी चेंज की वजह से उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।

21 नवंबर को एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस, ने ज्वाइंट सर्कुलर निकाला और ऐलान किया कि- वो भारतीय जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम दर्ज है, उन्हें UAE इमीग्रेशन डिपार्टमेंट आगे जाने की पर्मिशन नहीं देगा। उन पैसेंजर्स को अस्वीकार्य यात्री घोषित कर दिया जाएगा। ये रूल उन्हीं लोगों पर मान्य होगा जो विसिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्पोरेरी वीजा लेकर आते हैं। मतलब ये कि रूल उन्हीं लोगों के लिए है, जो घूमने फिरने या कुछ दिनों के लिए अरब आते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
21,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles