न्यूज हंट. मंडी : चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में शनिवार को पंचायत आजतक का मंच सजा। शिमला में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। ‘फिर एक बार बीजेपी सरकार!’ सेशन में उन्होंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। जेपी नड्डा ने कंगना रनौत का भी भाजपा में स्वागत किया। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के टिकट कटने के मुद्दे पर भी बात की।
कंगना रनौत के राजनीति में आने के संकेत पर जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वो आएं। वो पीएम मोदी के कामों से प्रभावित हैं। उनका भाजपा में स्वागत, अभिनंदन है। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा यह मेरे अकेले का निर्णय नहीं होता है। कंगना पार्टी में आएं,उस समय पार्टी निर्णय लेगी। किसी को भी हम कंडीशनल नहीं लेते हैं। हम किसी से कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते हैं।
कंगना रनौत की इमरजेंसी विरोधी और कांग्रेस विरोधी विचारधारा के सवाल पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यहां सबके लिए जगह है, लेकिन किस जिम्मेवारी पर काम करना है यह पार्टी तय करेगी। बता दें कि कंगना रनौत ने आज दोपहर में ही पंचायत आजतक के मंच पर चुनाव लड़ने के लिए खुद को तैयार बताया। उन्होंने मंडी सीट से 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।